Search

वीरेंद्र राम से 2 दिनों तक जेल में पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत

Ranchi  :  जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूछताछ करेगी. रांची ED की विशेष कोर्ट ने इसकी मंजूरी दे दी है. कोर्ट के आदेश के बाद निलंबितत चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम से दो दिनों तक जेल में ही पूछताछ की जायेगी. इससे पहले वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन को ED की विशेष अदालत में पेश किया गया. इस दौरान ED ने कोर्ट से आलोक रंजन से पूछताछ करने के लिए रिमांड मांगी.  रिमांड पर बहस के बाद कोर्ट ने ED को आलोक रंजन से पूछताछ के लिए 1 दिन की रिमांड दे दी है. फिलहाल आलोक रंजन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (पढ़ें, इंजीनियर">https://lagatar.in/ed-will-interrogate-engineer-virendra-rams-relative-for-one-day-court-gives-permission/">इंजीनियर

वीरेंद्र राम के रिश्तेदार आलोक रंजन से 1 दिन पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी इजाजत)

मंगलवार को ईडी ने आलोक रंजन को किया था गिरफ्तार

बता दें कि आलोक रंजन को ईडी ने मंगलवार 11 अप्रैल देर शाम गिरफ्तार किया है. इससे पहले ईडी ने बीते 22 फरवरी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. बीते 21 फरवरी को ईडी ने पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी थी. इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ के जेवरात के अलावा देश के कई शहरों में करोड़ों के निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये थे. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-bjp-will-burn-the-effigy-of-hemant-sarkar-at-5-30-pm-today/">लातेहार

: भाजपा आज शाम साढ़े पांच बजे करेगी हेमंत सरकार का पुतला दहन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp